
Lucknow Double Murder Case: यूपी की राजधानी लखनऊ में डबल मर्डर की घटना सामने आई है। जहां एक दामाद ने अपने सुसर और सास की चाकू गोदकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करके इस घटना की जांच में जुट गई।
राजधानी लखनऊ में यह वारदात आलमबाग के गढ़ी कनौरा विजयनगर में हुई। मनमुटाव के चलते जगदीप की शिक्षिका पत्नी अप्रैल माह से अपने माता-पिता के पास रह रही थी। वह पत्नी को लेने पहुंचा था इसी बात को लेकर विवाद और मारपीट शुरू हो गई। सास-ससुर ने बचाने का प्रयास किया तो जगदीप ने चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। उससे पूछताछ कर रही है।
पूनम और जगदीप में चल रहा था विवाद
डीसीपी आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, गढ़ी कनौरा में डॉ. अनंत राम (75) पत्नी आशा देवी (73) के साथ रहते थे। अनंत राम ने 10 साल पहले बेटी पूनम की शादी निशातगंज पांचवीं गली निवासी जगदीप सिंह से की थी। शादी के बाद से पूनम और जगदीप में विवाद चल रहा था। नाराज होकर पूनम इसी साल अप्रैल में मायके आ गई थीं। बुधवार रात जगदीप ससुराल पहुंचा। पत्नी से बात करने की कोशिश की।
Leave a comment