लंदन की हाईकोर्ट ने नीरव मोदी को फिर दिया झटका, जमानत याचिका को किया खारिज

लंदन की हाईकोर्ट ने नीरव मोदी को फिर दिया झटका, जमानत याचिका को किया खारिज

Nirav Modi Bail Rejected: लंदन की हाईकोर्ट ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव दीपक मोदी की 10वीं जमानत याचिका खारिज कर दी। नीरव मोदी लंदन की जेल में बंद है। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 6,498.20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले का मुख्य आरोपी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के साथ मिलकर जमानत का कड़ा विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप याचिका खारिज हुई। सीबीआई ने तर्क दिया कि नीरव मोदी एक फरार आर्थिक अपराधी है और जमानत मिलने पर उसके भागने का जोखिम है। यूके हाईकोर्ट ने पहले ही भारत के पक्ष में उसकी प्रत्यर्पण मंजूरी दे दी है।

लंदन की हाईकोर्ट में नीरव मोदी की बेल याचिका को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के वकील ने जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। जिसे भारत की ओर से पहुंचे CBI की टीम का मजबूत समर्थन प्राप्त था। साथ ही इस टीम में जांच अधिकारी और विधि अधिकारी भी शामिल थे। ये सभी लोग नीरव मोदी के केस लिए लंदन गए थे। CBI ने ठोस दलीलें रखते हुए यह साबित किया कि नीरव मोदी को बेल देना न्यायिक प्रक्रिया के लिए नुकसानदेह हो सकता है। परिणामस्वरूप अदालत ने उनकी बेल याचिका को खारिज कर दिया।

Leave a comment