Loksabha Election 2024: माधवी लता को दी गई Y+ सुरक्षा, लोकसभा चुनाव में ओवैसी को देंगी चुनौती

Loksabha Election 2024: माधवी लता को दी गई Y+ सुरक्षा, लोकसभा चुनाव में ओवैसी को देंगी चुनौती

Loksabha Election 2024: हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार माधवी लता को गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है। माधवी लता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद से चुनाव लड़ रही हैं। गृह मंत्रालय ने आईबी की थ्रेट रिपोर्ट का आधार पर माधवी लता को सुरक्षा दी है। 

क्या होती है Y+ सुरक्षा

Y+ कैटेगरी की सुरक्षा में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं। इसमें से 5 पांच पुलिस के स्टैटिक जवान VIP  उनके घर और आसपास सुरक्षा के लिए रहते हैं। इसके साथ 6 PSO तीन शिफ्ट में संबंधित VIP को सुरक्षा देते हैं।

कौन हैं माधवी लता

हाल ही में माधवी लता चर्चा में तब आई जब BJP ने उन्हें हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफउम्मीदवार बनाया। कट्टर हिंदुत्व का चेहरा भी माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नकी सराहना कर चुके हैं। 

भरतनाट्यम नर्तकी भी हैं माधवी लता

ऐसा कहा जा रहा है कि सदुद्दीन ओवैसी को उनके गढ़ से हराना बेहद मुश्किल है। इसी वजह से  BJP इस बार हिंदुत्व का चेहरा खोज कर लाई है। माधवी लता की बात करें तो पेशे से वह एक डॉक्टर है। इसके साथ वह विंरिंची नाम का एक अस्पताल भी चलाती हैं। सोशल मीडिया पर हिंदुत्व समर्थक रुख के लिए सु्र्खियों में बनी रहताी हैं। इसके अलावा माधवी लता एक भरतनाट्यम नर्तकी भी हैं। 

Leave a comment