Lok Sabha Election 2024: फ्लाइट में मुलाकात पर बोले तेजस्वी यादव, कहा- यह सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती हैं"

Lok Sabha Election 2024: फ्लाइट में मुलाकात पर बोले तेजस्वी यादव, कहा- यह सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती हैं

Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "NDA के पास नंबर है लेकिन हम चाहेंगे कि जिसकी सरकार बने वह बिहार को लेकर विषेश ध्यान दें। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाए। हमारे मंत्रीमंडल ने 75% के आरक्षण शेड्यूल-9 में डालने का प्रस्ताव रखा था। अगर वे(नीतीश कुमार) किंग मेकर के रूप में हैं तो वे बिहार के लिए इतना तो कर ही सकते हैं। पहली बार नरेंद्र मोदी का मैजिक खत्म हो चुका है, वे बहुमत से काफी दूर हैं, वे अपने दो बड़े सहयोगी के बिना नहीं चल सकते हैं।"

फ्लाइट में मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव नेकहा, "सलाम-दुआ हुआ, मेरी सीट पीछे थी बाद में उन्होंने मुझे आगे बुलाया। यह सब बातें समय पर की जाती हैं, यह सारी बातें बाहर नहीं बताई जाती हैं।"बता दें कि बिहार के सीएम-जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एक ही फ्लाइट से दिल्ली जाते हुए फोटो काफी वायरल हो गई। दोनों ही NDA मीटिंग और INDIA ब्लॉक मीटिंग के लिए दिल्ली जा रहे थे।

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी

आपके बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज दिल्ली में NDA मीटिंग और INDIA ब्लॉक मीटिंग हो हुई। एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने अपना समर्थन भाजपा को सौंप दिया। साथ ही तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ होगी।  

Leave a comment