Lok Sabha Election 2024: महिलाओं ने मनीष कश्यप को कराया दूध से स्नान, फर्ज अदा करने की दिलाई शपथ

Lok Sabha Election 2024:  महिलाओं ने मनीष कश्यप को कराया दूध से स्नान, फर्ज अदा करने की दिलाई शपथ

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। हाल ही में जेल से बाहर आए बिहार के मशहूर यू-ट्यूबर मनीष कश्यप ने बिहार के पश्चिम चम्पारण से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव के मैदान में उतरे हैं। मनीष लगातार अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। इसी बीच यूट्यूबर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोग खासकर की महिलाएं उनको दूध से नहला रही हैं। महिलाओं का मानना है कि मनीष दूध के फर्ज को अदा करेंगे।

मनीष कश्यप का ये दूध के स्नान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, मनीष जेल से रिहाई के बाद लगातार चम्पारण के गांव में घूम-घूमकर लोगों से उन्हें समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही नए बिहार को बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतरने का दावा कर रहे हैं। जब मनीष पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया प्रकंड के रतनपुर गांव में पहुंचे तो महिलाओं ने गांव से दूध को इकट्ठा करके उनका दूध से स्नान कराया। ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

महिलाओं ने दिलाई शपथ

इसके साथ ही रतनपुर गांव की दर्जनों महिलाओं ने यूट्यूबर से दूध का फर्ज अदा करने के लिए शपथ भी दिलाई। बताते चलें, जेल से रिहा होने के बाद से मनीष ने पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन का प्रचा भरने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई जनता लड़ेगी।

लगातार कर रहे जनसभाएं

 मनीष कश्यप लगातार क्षेत्र में घूमकर जनसभाएं भी कर रहे हैं जिसमें काफी अच्छी खासी भीड़ पहुंच रही है। बता दें, यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु सरकार ने फेक वीडियो फैलाने के मामले में NSA लगाया था। उनके ऊपर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों को लेकर कथित तौर पर फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप लगा था। जिसके बाद उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

Leave a comment