Lok Sabha Election 2024: ‘जल्द ही घुटनों पर आएगी TMC’, पीएम मोदी ने ममता सरकार पर जमकर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: ‘जल्द ही घुटनों पर आएगी TMC’, पीएम मोदी ने ममता सरकार पर जमकर साधा निशाना

Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल से लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार लोकसभा चुनाव शुरू हो रहा है। जिसकी तैयारियों सभी पार्टियां जुटी हुई हैं। इस दौरान पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचा। पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी पर जमकर हमला बोले। पीएम मोदी बोले, ‘मैं जानता हूं कि टीएमसी ने हमेशा की तरह यहां रामनवमी समारोह में बाधा डालने की साजिश रचने की पूरी कोशिश की।लेकिन सत्य की हमेशा जीत होती है।  कोर्ट ने रामनवमी जुलूस निकालने की इजाजत दे दी है और जुलूस पूरी श्रद्धा के साथ निकाले जाएंगे। मैं बंगाल के अपने सभी भाइयों और बहनों को इस पवित्र अवसर पर बधाई देता हूं।’

पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, ‘कल पहली रामनवमी होगी जब प्रभु रामलला भव्य अयोध्या मंदिर में विराजमान होंगे।’उन्होंने कहा,‘जब से मोदी का गारंटी कार्ड आया है, टीएमसी वाले परेशान हो गए हैं। टीएमसी ने बंगाल के लोगों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलने दिया।लेकिन अब, यह महसूस करते हुए कि मोदी की गारंटी गरीबों तक पहुंचेगी और उन्हें सशक्त बनाएगी, टीएमसी डर गई है।’

गरीबों के लिए किए बड़े ऐलान

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले,‘बीजेपी के संकल्प पत्र में अगले 5 साल के लिए मोदी की गारंटी।हमने गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने का फैसला किया है।हम लोगों को सब्सिडी वाले सौर पैनल प्रदान करके शून्य बिजली बिल सुनिश्चित करेंगे।हम अगले 5 साल तक गरीबों को मुफ्त राशन देना जारी रखेंगे।'‘हम आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करेंगे।’

‘TMC के गुलाम नहीं हैं

जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा, TMC को लगता है कि दलित, आदिवासी, गरीब अपनी मर्जी से चलने के लिए आजाद नहीं हैं।लेकिन ये चुनाव इन्हें बताएगा कि बाबा साहेब अंबेडकर के लोकतंत्र में दलित, वंचित, आदिवासी TMC के गुलाम नहीं हैं।आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर बैठाने वाली TMC, जल्द ही घुटनों पर आ जाएगी।’

Leave a comment