Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live Update: शाम 5 बजे तक 60.19% हुए मतदान, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी डाला वोट

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live Update: शाम 5 बजे तक 60.19% हुए मतदान, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी डाला वोट

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live Update: देश में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। इस चरण में 11 और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान किया जा रहा है। तीसरे चरण के मतदान के बाद लोकसभा की करीब आधी सीटों पर मतदान हो चुका होगा। इस चरण में गुजरात की 25, गोवा की 2, असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। वहीं केंद्र शासित प्रदेशों दादरा और नगर हवेली व दमन और दीव (1-1 सीट) पर मतदान किया जा रहा है।

शाम 5 बजे तक 60.19% मतदान

शाम 5 बजे तक के आंकड़े सामने आ गए हैं। पांच बजे तक 60.19 फीसदी वोटिंग हुई।इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपना मतदान डाला।

 NDA को बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा

तीसरे चरण के मतदान के बीच पीएम मोदी महाराष्ट्र के अहमदनगर पहुंचे। यहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा "तीसरे चरण का मतदान चल रहा है और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है। तीसरे चरण के मतदान ने यह भी पुष्टि की है कि 4 जून INDI ब्लॉक की एक्सपाइरी डेट है।"

दोपहर तीन बजे तक 50.71% वोटिंग

दोपहर 3 बजे तक 50.71 फीसदी वोटिंग हुई। जिसमें महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान प्रतिशत देखा गया। यहां 42.63 फीसदी वोट पड़े तो वहीं पश्चिम बंगाल में 63.11 फीसदी के साथ सबसे ज्यादा वोट पड़े।

हिमंत बिस्वा सरमा ने किया मतदान

असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने अपना मतदान डाला। मतदान डालने के हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में हर आयुवर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है। पिछले 10 साल में असम के लोगों ने अभूतपूर्व विकास देखा है। हम उसे जारी रखना चाहते हैं।

1बजे तक के आंकड़े आए सामने

1बजे तक के मतदान के आंकड़े सामने आ गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार,1बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग बंगाल में हुई है। यहां पर वोटिंग 49.27फीसदी हुई। सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में हुई है। जहां 31.55प्रतिशत ही मतदान हुए। इसके अलावा असम में 45.88फीसदी, गुजरात में 37.83फीसदी, बिहार में 36.69फीसदी, यूपी में 38.12फीसदी, छत्तीसगढ़ में 46.14फीसदी, कर्नाटक में 41.59फीसदी और एमपी में 44.67फीसदी मतदान हुए हैं।

गौतम अडानी ने किया मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। इसी बीच उद्योगपति गौतम अडानी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला।

11बजे तक बंगाल में सबसे ज्यादा 32.82%वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक असम में 27.34 फीसदी, बिहार में 24.41 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 29.90 फीसदी, गोवा में 30.94 फीसदी, गुजरात में 24.35 फीसदी, कर्नाटक में 24.48 फीसदी, मध्य प्रदेश में 30.21 फीसदी, मध्य प्रदेश में 18.18 फीसदी मतदान हुआ। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में 26.12 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 32.82 फीसदी वोटिंग हुई।

अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने वोट डाला. वोट डालने के बाद अखिलेश ने कहा, बीजेपी वाले जानबूझकर गर्मी में वोट डालते हैं। जो वोटिंग गर्मियों में हो रही है, वो एक महीने पहले भी हो सकती थी। अखिलेश ने कहा, ये वोट आपकी जिंदगी बदल सकता है। मैं सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील करता हूं।' यह वोट संविधान को मजबूत करेगा। जितने अधिक वोट पड़ेंगे, लोकतंत्र में विश्वास उतना ही बढ़ेगा। ये वोट जीवन में बदलाव लाता है। जुमला, धोखा, झूठ का नाम ही गारंटी है। न तो किसान की आय दोगुनी हुई, न ही रोजगार है, जब वह परीक्षा देता है तो उसका पेपर लीक हो जाता है। महंगाई चरम पर है, आम लोगों को लगता है कि आज महंगाई है। महंगाई इसलिए भी है क्योंकि बीजेपी कुछ लोगों को फायदा पहुंचाना चाहती है।

9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?

चुनाव आयोग के मुताबिक, रात 9 बजे तक असम में 10.12%, बिहार में 10.03%, छत्तीसगढ़ में 13.24%, दादरा और नगर हवेली में 10.13%, दमन और दीव में 10.13%, गोवा में 11.83%, 9.84% मतदान हुआ. गुजरात में, कर्नाटक में 9.45%, एमपी में 14.07 फीसदी, महाराष्ट्र में 6.64 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 11.13 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 14.60 फीसदी वोटिंग हुई।

बंगाल में तीसरे चरण में हिंसा

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में भी हिंसा की खबरें आई हैं। मुर्शिदाबाद में कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष के घर पर बम हमला हुआ है। कांग्रेस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप लगाया। हालांकि, टीएमसी ने इन आरोपों से इनकार किया है। उधर, मालदा दक्षिण के इंग्लिश बाजार बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी रूपा मित्रा चौधरी और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मुर्शिदाबाद के बुढ़िया में सीपीएम एजेंट की बाइक में तोड़फोड़ की गयी।

प्रियंका गांधी ने कहा- ये संविधान बचाने का चुनाव है

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, प्यारे देशवासियों, यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। यह ऐतिहासिक बेरोजगारी, बेलगाम महंगाई, संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट को हराने का चुनाव है, आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। सोच समझकर और अपने विवेक का प्रयोग करते हुए भारी संख्या में मतदान करें। अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें।

सपा का आरोप- कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है मैनपुरी

मैनपुरी सीट पर जारी वोटिंग के बीच सपा ने पुलिस और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। एसपी ने ट्वीट किया, 'मैनपुरी लोकसभा के करहल में बूथ संख्या 255 पर बीजेपी समर्थक पुलिस और एसपी कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं, झगड़ा कराने की कोशिश की जा रही है। चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं- PMमोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, "आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महत्व है। उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें। आज तीसरे चरण का मतदान है अभी चार दौर आगे भी है। मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। मैं गुजरात के मतादाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।

PMमोदी ने किया मतदान

गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह के समय मतदान किया। गुजरात पहुंचने पर PMमोदी का लोगों ने अभिवादन किया। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। जिसके बाद PMमोदी ने पैदल चलकर मतदान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने मतदान किया।

PMने लोगों से की अपील

इससे पहले PMमोदी ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लोगों से अपील की है। तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।

सीएम योगी ने वोट डालने की अपील

सीएम योगी ने ट्विटर पर ट्विट करते हुए लोगों से मतदान करने की अपील की। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 'लोकतंत्र के महापर्व का आज तीसरा चरण है। सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि विरासत एवं विकास की अवधारणा को निरंतरता देने एवं विकसित भारत की संकल्पना को पूरा किए जाने हेतु मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट भारत को दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में योगदान दे सकता है। याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान।'

Leave a comment