‘खिचड़ी चोर का मैं प्रचार नही करूंगा’, अपनी ही पार्टी कांग्रेस के खिलाफ बोले संजय निरुपम

‘खिचड़ी चोर का मैं प्रचार नही करूंगा’, अपनी ही पार्टी कांग्रेस के खिलाफ बोले  संजय निरुपम

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव करीब है। जहां एक तरफ पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं तो दूसरी तरफ सीट शेयरिंग को लेकर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में घमासान मचा हुआ है। दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) ने अपने 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं। तो प्रकाश अंबेडकर की पार्टी ने 9 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अंदर में सब कुछ ठीक नहीं है। मुंबई प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने शिवसेना के टिकट बंटवारे को लेकर तंज कसा है।

मैं प्रचार नही करूंगा

संजय निरुपम ने अपने बयान में कहा,'आज सुबह शिवसेना (यूबीटी) ने मुम्बई की 4 सीटों पर घोषित कर दिए हैं और 5वीं सीट पर कल तक घोषित कर देगी। 1 सीट कांग्रेस को खैरात की तरह दे दी। मैं इसका विरोध करता हूं। मैं शिवसेना और कांग्रेस की तरफ से जो बातचीत थी उसमें शामिल था। नार्थ वेस्ट का जो सेना का उम्मीदवार है उस पर भ्रष्टाचार का आरोप है। कोविड के समय खिचड़ी घोटाला किया ऐसे खिचड़ी चोर को उद्धव ठाकरे ने उमीदवार बनाया है। मैं ऐलान करता हूं ऐसे खिचड़ी चोर का मैं प्रचार नही करूंगा।'

अपने लोगों पर ही ध्यान नहीं देती कांग्रेस

संजयनिरुपम ने आगे कहा, 'कांग्रेस नेतृत्व ने कई दिनों से मुझसे बात तक नही की। मुझसे पूछा तक नहीं गया। कांग्रेस देश मे न्याय की बात करती है लेकिन अपने लोगों पर ही ध्यान नहीं देती है। मैं अपने क्षेत्र में कई सालों से काम कर रहा हूं। लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने संज्ञान नहीं लिया और शिवसेना के सामने झुक गई ।मैं अपने नेतृत्व को 1 हफ्ते का समय देता हूं, अगर फैसला नहीं लिया जाता है तो हफ्ते भर के अंदर मैं अपना स्वतंत्र निर्णय लूंगा और लड़ाई अब आर-पार की होगी। जिस तरह से कांग्रेस की सीटों को छीना गया है और कांग्रेस के लोग अलग हुए इसमें शिवसेना (यूबीटी) का छुपा मकसद कांग्रेस को खत्म करना हो सकता है।'

Leave a comment