Lok Sabha Election 2024: ‘मैं मौत से नहीं डरती, मौत मुझसे डरती है’, ईद के मौके पर बोलीं ममता बनर्जी

Lok Sabha Election 2024:  ‘मैं मौत से नहीं डरती, मौत मुझसे डरती है’, ईद के मौके पर बोलीं ममता बनर्जी

Lok Sabha Election2024: आज पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद के खास मौके पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुस्लिम भाइयों से शांत रहने की गुहार लगाई है। कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित हुए ईद समारोह में ममता बनर्जी ने कहा कि दंगों में भी शांति बनाए रखें नहीं तो NIA गिरफ्तार कर लेगी। ‘दीदी’ ने कहा कि अगर कोई दंगा करने आता है तो आप शांत रहिए।

हम उन्हें दंगा नहीं करने देंगे। अगर शांत नहीं रहेंगे तो वो NIA भेज देंगे। NIA आपको गिरफ्तार कर लेगी। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसी पर हमला बोलते हुए एक शेर बोला, आप मुझे जेल में डाल सकते हैं लेकिन मैं समझती हूं कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है।

मैं हेट स्पीच नहीं जानती

ममता बनर्जी ने कहा, मैं हेट स्पीच नहीं जानती हूं। मुझको CAA नहीं चाहिए। मुझको NRCनहीं चाहिए। हम UCC, NRC और CAA स्वीकार नहीं करेंगे। मैं मरने को तैयार हूं, लेकिन CAA लागू करने की अनुमति नहीं दूंगी। मैं मौत से नहीं डरती, मौत मुझसे डरती है। कुछ लोग हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं। मैं सभी धर्म एक ही स्थान चाहती हूं यदि आप मुझसे लड़ना चाहते हैं, तो आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, लेकिन आप मुझे रोक नहीं सकते हैं।

लोगों से TMC को वोट देने की अपील की

अल्लामा इक़बाल के शेर को पढ़ते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि ‘खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है’।‘दीदी’ने कहा कि मेरी रजा मेरी इच्छा है। हमारी इच्छा सर्व धर्म सम भाव की है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से TMC को वोट देने की अपील की है। ममता बनर्जी ने कहा,हमें वोट दीजिये, नहीं तो आपका नाम अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। भारत का क्या होगा हम देखेंगे, लेकिन बंगाल में बीजेपी विरोधी वोट बिखरना नहीं चाहिए। दूसरी पार्टियों को वोट न दें। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि अगर कोई दंगा करने की कोशिश करे तो अपना दिमाग शांत रखें।

Leave a comment