Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने जारी की 14वीं लिस्ट, लद्दाख सीट से ये होंगे नए उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने जारी की 14वीं लिस्ट, लद्दाख सीट से ये होंगे नए उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024: BJP पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 14वीं लिस्ट जारी कर दी है। BJP पार्टी ने से मौजूदा सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है। पार्टी की ओर से इस सीट पर मंगलवार (23 अप्रैल, 2024) को नए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। इस सीट पर BJP की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने ताशी ग्यालसन के नाम पर मुहर लगाई है। इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की तरफ से जारी बयान में दी गई।

लद्दाख सीट से ये होंगे नए उम्मीदवार

ताशी ग्यालसन पेशे से वकील हैं। लेकिन बादे में उन्होंने राजनीति में कदम रखा था। बता दें, कैबिनेट मंत्री का उन्हें दर्जा मिला हुआ है। फिलहाल ताशी ग्यालसन लद्दाख ऑटोनॉमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन/सीईसी हैं। इस सीट पर असली मुकाबला इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) और नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के बीच होने वाला है। नवांग रिगजिन जोरा को इंडिया गठबंधन की ओर से उम्मीदवार के रूप में उतारा गया है, कांग्रेस पार्टी से नाता रखते हैं।

इस तारीख को होंगे लद्दाख में वोटिंग

करीब 3 लाख वोटर्स करगिल और लेह जिले तक फैले इस संसदीय क्षेत्र हैं। 3 मई, 2024 लद्दाख सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं नाम वापस लेने की आखरी उम्मीद 6 मई है। यहां पर पांचवें चरण में यानी 20 मई, 2024 कोमतदान होगा।

लोकसभा चुनाव के परिणाम के तारीख

बता दें, इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। 19 अप्रैल, 2024 को पहले चरण को वोटिंग होने वाले हैं। 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान होने को है। वहीं 7 मई को तीसरे चरण के मतदान होने वाले हैं। चौथे चरण के तहत 13 मई को, पांचवें चरण के तहत 20 मई को 49, छठे चरण के तहत 25 मई कोऔर सातवें चरण के तहत 1 जून को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा। आगे रिजल्ट का ऐलान 4 जून, 2024 को किया जाएगा।

Leave a comment