Lok Sabha Election 2024: BJP ने जारी की 10वीं सूची, पवन सिंह के जगह आसनसोल से इन्हें मिला टिकट

Lok Sabha Election 2024: BJP ने जारी की 10वीं सूची, पवन सिंह के जगह आसनसोल से इन्हें मिला टिकट

Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव होने हैं। इसी के मद्देनजर भाजपा ने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से कुल 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि भाजपा ने आसलसोल सीट से नया उम्मीदवार उतारा है।

इस सीट पर पहले भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन पवन सिंह ने यहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था वहीं अब पवन सिंह के जगह एसएस अहलूवालिया को टिकट दिया गया है। इसके अलावा चंडीगढ़ से किरण खेर और प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कट गया है और इनके जगह पार्टी ने नए उम्मीदवार उतारे हैं।

  किरण खेर और रीता बहुगुणा का कटा टिकट

सूची के अनुसार, मैनपुरी से जयवीर सिंह, बलिया से नीरज शेखर, मछली शहर से बीपी सरोज, गाजीपुर से पारस नाथ राय, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पेटल और इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को टिकट मिला है। वहीं इनके अलावा बाकी दो उम्मीदवारों में से एक पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एस एस अहलुवालिया और चंडीगढ़ से संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया गया है। एस एस अहलुवालिया को टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के सामने चुनावी मैदान में उतारा गया है। किरण खेर और रीता बहुगुणा के अलावा फूलपुर से केसरी देवी पटेल और बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट कट गया है।

गाजीपुर सीट से ये होंगे उम्मीदवार

इसके अलावा पूर्वांचल की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में शामिल गाजीपुर सीट पर भी भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। ये सीट इस वजह से चर्चाओं में हैं क्योंकि यहां मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी सपा की ओर से मैदान में हैं। भाजपा ने इस सीट पर पारस नाथ राय को टिकट दिया है। बता दें, पारस नाथ राय पुराने भाजपा के नेता रहे हैं जो मनोज सिन्हा के करीबी माने जाते हैं और पहली बार सांसदी के चुनाव में उतर रहे हैं।

Leave a comment