लोकसभा चुनाव में BJP की पहली जीत, सूरत से निर्विरोध जीते पार्टी उम्मीदवार मुकेश दलाल

लोकसभा चुनाव में  BJP की पहली जीत, सूरत से निर्विरोध जीते पार्टी उम्मीदवार मुकेश दलाल

Lok Sabha Election 2024: पूरे भारत देश में चुनाव का मौसम चल रहा है। फिलहाल पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। अब गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से BJP कैंडिडेट मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है। दरअसल रविवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और उनके डमी उम्मीदवार का का नामांकन रद्द हो गया था।

7 मई होना था मतादन

बाकी बचे सभी सात उम्मीदवारों ने भी कांग्रेस नेता का पर्चा रद्द होने के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया है। ऐसी आशंका थी कि BSP के उम्मीदवार प्यारेलाल भारतीय अपना पर्चा वापस नहीं लेंगे। लेकिन उन्होंने भी आज मुकेश दलाल के सामने सरेंडर कर दिया है।

BJP को मिली पहली कामयाबी

साल 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP की ये पहली कामयाबी है। मुकेश दलाल सामने खड़े होने जा रहे उम्मीवारों के पर्चा वापस लेने के बाद इस लोकसभी चुनाव के पहले निर्विरोध जीतने वाले सांसद बन गए हैं। DM की घोषणा के बाद BJP की पार्टी के पाले में एक सीट पहले से ही आ गई है।

कौन हैं मुकेश दलाल

बता दें, मुकेश दलाल गुजरात के सूरत BJP के महासचिव हैं। वो मोढ वणिक समुदाय से आते हैं। BJP प्रदेश अध्यक्ष CR पाटिल के करीबी माने जाते हैं। हाल ही में मुकेश दलाल SDCA कमेटी के मेंबर भी हैं। वो सूरत नगर निगम (SMC) के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष भी रह चुके हैं। लंबे समय तक मुकेश दलाल ने प्रदेश स्तर पर काम कर चुके हैं। सूरत में मुकेश दलाल काफी अच्छी पकड़ रखते हैं।

Leave a comment