आतंकी निज्जर हत्याकांड में कई आरोपी हुए गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग से जुड़े तार

आतंकी निज्जर हत्याकांड में कई आरोपी हुए गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग से जुड़े तार

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की जून 2023 में हत्या कर दी गई थी। जहां एक तरफ इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि कनडा पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर के तीन हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं दूसरी तरफ इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हो सकता हैं।

बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करनप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह और करण बराड़ के रूप में की गई हैं। ये पंजाब और हरियाणा के नागरिक बताए गए हैं। इसके बारे में ये भी जानकारी सामने आई है कि ये सभी टेंपरेरी और स्टूडेंट वीजा पर कनाडा आए थे, लेकिन इनमें से किसी ने भी वहां पढ़ाई के लिए दाखिला नहीं लिया था। इसके अलावा सभी आरोपियों में निज्जर को मारने के लिए बड़ी प्लेइंगकी थी, जिसके तहत गोली मारने से लेकर घटना को अजाम देने तक के लिए तीनों की भूमिका अलग थी।

वहीं 45 वर्षीय कनाडाई नागरिक हरदीप निज्जर की 18 जून 2023 को उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह सरे में गुरू नानक सिख गुरूद्वारा में माथा टेकने के बाद घर लौट रहे थे। इस घटना के बाद अगस्त माह में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने वहां की संसद को सबोधित करते हुए इस हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों के हाथ होने की संभावना जताई थी।

Leave a comment