Lok Sabha Election 2024: ”जो इस पर सवाल उठा रहे हैं वे पछताएंगे”, चुनावी बॉन्ड पर खुलकर बोले PM Modi

Lok Sabha Election 2024: ”जो इस पर सवाल उठा रहे हैं वे पछताएंगे”, चुनावी बॉन्ड पर खुलकर बोले PM Modi

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। 19 अप्रैल से पहले चरण का चुनाव होना है। सभी पार्टियां चुनाव के लिए एड़ी चोटी एक करने में जुटी हुई हैं। पीएम मोदी भी लगातार जगह जगह रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की। जिसमें उन्होंने 2047 को लेकर अपने विजन के साथ साथ चुनावी बॉन्ड पर हो रही राजनीति और आने वाले दिनों में एलन मस्क के मुलाकात पर खुलकर बात की।

इस दौरान चुनावी बॉन्ड पर बात करते हुए पीएम मोदी कहते हैं, ”बॉन्ड के कारण आपको पैसे का पता चल रहा है। किस कंपनी ने दिया? कैसे दिया? कहां दिया?पीएम मोदी ने कहा, देश में काले धन का मुद्दा लंबे समय से चल रहा है। सब पार्टियां इस पर बात करती हैं, पार्टियों के लिए पैसे लोगों से लेने पड़ते हैं, ऐसे में मेरे मन में विचार आया कि कैसे ऐसा काम किया जाए, जिससे काले धन से मुक्ति मिले।

जब हम इलेक्टोरल बॉन्ड आया था तो सभी ने तारीफ की थी, अब ऐसा कर रहे हैं। पहले हमने हजार दो हजार के नोट खत्म किए, क्योंकि हमें काला धन खत्म करना था। इसलिए हमने पहले 20 हजार रुपये नकद की सीमा को ढाई हजार किया। अब आया चेक से पैसे लेने का सवाल, तो व्यापारियों ने कहा कि भाई अगर हम ऐसे विपक्ष को पैसे देंगे तो सरकार को पता चल जाएगा। ये बीजेपी ने खुद झेला भी है, क्योंकि हमारा नियम था हम चेक से पैसे लेते थे। इन सब समस्याओं से मुक्ति के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड लाया गया था, ताकि मनी ट्रेल का पता चल सके। इसीलिए मैं कहता हूं कि जो इस पर सवाल उठा रहे हैं वे पछताएंगे।

इस बातचीत के दौरान जब पीएम मोदी से पूछा गया कि क्या हम भारत में टेस्ला कारें बनती दिखेंगी। जिसपर पीएम मोदी ने कहा, “एलन मस्क मोदी के समर्थक हैं। यह एक बात है, लेकिन मूल रूप से वह भारत के समर्थक हैं।”  

गति और स्केल दोनो बढ़ाना है

जब प्रधानमंत्री से पूछा गया कि आपने कई बार कहा है कि 2024 आपका लक्ष्‍य नहीं है बल्कि 2047 आपका लक्ष्‍य है। 2047 तक क्‍या कुछ होने वाला है? जिसपर पीएम मोदी ने कहा, ‘ गति भी बढ़ानी है और स्‍केल भी बढ़ाना है। देश के सामने आवर है। एक कांग्रेस सरकार का मॉडल और एक बीजेपी सरकार का मॉडल उनका पांच छह दशक का काम और मेरा सिर्फ 10 साल का काम है।’

मैं मां भारती का बेटा हूं

वहीं जब उनसे पूछा गया कि पहले कहा जाता था कि इंदिरा इज इंडिया और इंडिया इज इंदिरा और अब है मोदी इज भारत और भारत इज मोदी। ऐसा है कि देश यह कहता है और मैं खुद भी फील करता हूं कि मैं मां भारती का बेटा हूं।

Leave a comment