Lok Sabha Election 2024: कन्नौज सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, कल 12 बजे करेंगे नामांकन

Lok Sabha Election 2024: कन्नौज सीट से चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, कल 12 बजे करेंगे नामांकन

Lok Sabha Election 2024: तेज प्रताप की जगहअबइत्र नगरी की लोकसभा सीट सेपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरेंगे। रामगोपाल यादव ने जानकारी दी की कन्नौज से ही अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे। 25 अप्रैल की दोपहर अखिलेश कन्नौज सीट से नामांकन करेंगे। इससे पहले सपा बदायूं, मेरठ, मोरादाबाद, मिश्रिख, गौतमबुद्ध नगर सीट से भी उम्मीदवार बदल चुकी है।

तेज प्रताप को किया था उम्मीदवार घोषित

बता दें किकन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पहले तेज प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन ऐसा कहा जा रहा थे कि उनका टिकट कट सकता है। पहले खबरें थी कि सपा मुखिया खुद अपनी पुरानी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। ऐसी खबरों के बीच थोड़ी देर पहले अखिलेश यादव ने भी चुनाव लड़ने को लेकर रिएक्शन दिया था।

अखिलेश यादव ने कही यह बात

कन्नौज से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव नेजुड़ी संभावनाओं पर बात करते हुए कहा था कि कन्नौज की जनता जो कहेगी, मैं वो करूंगा। खबरों के अनुसार, सपा कार्यकर्ता तेज प्रताप के नाम को कन्नौज में स्वीकार करने को तैयार नहीं हो रहे थे। अखिलेश यादव ने वादे के अनुसार, कन्नौज सीट से तेज प्रताप के नाम की घोषणा कर दी थी। लेकिन उसके बाद भी चर्चा काफी थी कन्नौज से केवल अखिलेश ही चुनाव लड़ेंगे। इसे लेकर जब अखिलेश से सवाल किया गया था तब उन्होंने कहा था कि 'नामांकन के वक्त पता चल जाएगा'। बुधवार को इन चर्चाओं और अटकलों के बीच सपा महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कन्नौज से अखिलेश की कैंडीडेट का ऐलान कर दिया था।

Leave a comment