
Controversial : कंगना रनौत के लॉकअप का सीजन 2जल्द ही आने वाला है। ऐसे में लोग अनुमान लगा रहें हैं कि इस सीजन कौन से सेलेब्स नजर आने वाले हैं। अब एक ऐसे सेलेब का नाम सामने आया है जो रियलिटी शोज की दुनिया में काफी विवादित रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना के शो में केविन अल्मासिफर एंट्री कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि केविन अल्मासिफर बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकते है। एमटीवी स्प्लिट्सविला का हिस्सा रह चुके केविन अल्मासिफर अपने मिजाज के लिए जाने जाते हैं। स्प्लिट्सविला से भी वह काफी विवादों के बाद ही बाहर आए थे। सूत्रों के मुताबिक- केविन अल्मासिफर को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। ऐसे में मेकर्स और केविन के बीच लगातार बातचीत चल रही है। हालांकि केविन अल्मासिफर इस शो में आने के लिए हां कहते हैं या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन केविन अल्मासिफर के फैन्स इस शो में उनका इंतजार कर रहे हैं।
बताते चलें, एकता कपूर के शो लॉकअप का पहला सीजन मुनव्वर फारुकी ने जीता था। शो का पहला सीजन सुपहरहिट रहा था। वहीं अब लॉकअप का सीजन 2 आने वाला है। ऐसे में एकता कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये सीजन पिछले सीजन से ज्यादा वाइल्ड होने वाला है। एक बार फिर से कंगना के शो पर 17 कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे, जिन्हें जेल में रखा जाएगा। ये सभी जेल से बेल के लिए एक दूसरे से फाइट करते दिखाई देंगे । जिसके लिए इन्हें एक दूसरे के साथ गेम खेलना होगा।
Leave a comment