दिल्ली में अप्रैल में तीन दिन नहीं छलका सकेंगे जाम, जानें किस-किस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

दिल्ली में अप्रैल में तीन दिन नहीं छलका सकेंगे जाम, जानें किस-किस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

Dry Day In April Month: ये खबर शराब के शौकीनों के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि अप्रैल महीने में आप तीन दिन जाम नहीं छलका सकेंगे। दरअसल, दिल्ली सरकार ने 2025-26की पहली तिमाही में पांच दिन शराब की बिक्री पर रोक लगाई है यानी कि ये ड्राई डे हैं। ये पांचों दिन धार्मिक लिहाज से बेहद जरूरी हैं और इसलिए ही शराब की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला किया गया है ताकि धार्मिक अवसरों की गरिमा और सामाजिक सौहार्द बरकरार रह सके।

किस-किस दिन नहीं मिलेगी शराब?

दिल्ली में छह अप्रैल यानी राम नवमी, दस अप्रैल यानी महावीर जयंती और 18अप्रैल यानी गुड फ्राइडे के मौके पर शराब नहीं मिलेगी। अगर आप रोजाना शराब का सेवन करते हैं या इन तीनों ही दिनों में से किसी एक दिन आपका कोई फंक्शन या प्रोग्राम है तो आपको पहले से ही स्टॉक रखना होगा ताकि आपके रंग में भंग न पड़ जाए। इन तीनों दिनों के अलावा अगर पहली तिमाही में पड़ने वाले दिल्ली के अन्य ड्राई डे की बात करें तो 12मई और छह जून को भी शराब की दुकानें बंद रहने वाली हैं क्योंकि इन दिनों में बुद्ध पूर्णिमा और ईद-उल-जुहा और पड़ने वाले हैं। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया था।

इस नियम के तहत लगाई गई रोक

दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के तहत ही शराब बिक्री पर ये रोक लगाई गई है। इसके साथ ही शराब की दुकानों को ये सुनिश्चित करना होगा कि वे अपनी दुकानों के बाहर पहले ही ड्राई डे की जानकारी वाला पोस्टर लगाएं ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो सके। शराब बिक्री की रोक पर दिल्ली आबकारी विभाग पैनी नजर भी रखने वाला है ताकि किसी भी रूप से इस नियम का उल्लंघन न हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई दुकान मालिक शराब बिक्री के इस सख्त नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा। हालांकि, दुकान मालिक पर क्या एक्शन लिया जाएगा, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

Leave a comment