होली के रंगों से नहीं होगी स्किन और बालों को कोई भी दिक्कत, इस टिप्स को जरूर करें फॉलो

होली के रंगों से नहीं होगी स्किन और बालों को कोई भी दिक्कत, इस टिप्स को जरूर करें फॉलो

Holi 2025: देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। होली का त्योहार रंगों, खुशी और मस्ती भरा होता है। सभी एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और होली की बधाई देते है। हमारे दादा-दादी के जमाने में फूल, पत्तियों और फलों को सूखाकर रंग और गुलाल बनाए जाते थे। लेकिन आज के समय में केमिकल वाले रंगों को यूज किया जाता है। जो हमारी स्किन और बालों को नुकसान पहुंच सकते है। 

बता दें, होली के रंगों में अक्सर केमिकल्स और सिंथेटिक रंग होते हैं। जिससे स्किन पर जलन, खुजली हो सकती है। इसके अलावा रैशेज भी हो सकते है। वहीं, बालों में केमिकल वाले रंग लगने से भी नुकसान हो सकता है। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि होली पर हमेशा नेचुरल रंगों का ही यूज करें। इसी के साथ अपनी स्किन और बालों का भी ध्यान रखें। 

होली के दिन ऐसे रखें स्किन का ख्याल

1. होली से पहले अपनी स्किन पर मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं, ताकि रंगों के प्रभाव से बचा जा सके।

2. होली के दौरान धूप में रहने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में सनस्क्रीन का यूज  जरूर करें।

3. अगर आपकी स्किन संवेदनशील है, तो रंगों से बचने की कोशिश करें।

4. केमिकल रंगों का उपयोग से बचें। 

होली के दिन ऐसे रखें बालों का ख्याल

1. होली खेलने से पहले अपने बालों में तेल जरूर लगाएं।

2. अगर संभव हो तो होली के दौरान अपने बालों को ढकने की कोशिश करें।

3. होली के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धोएं। ताकि बालों में लगे रंग आसानी से निकल जाएं।

Leave a comment