
Johnson & Johnson:जॉनसन एंड जॉनसन के प्रोडक्ट के बारे में तो आप लोगों ने सुना ही होगा जो बच्चों के लिए प्रोडक्ट बनाते है। हालांकि कपंनी पर बीते कुछ महीनों से आरोप लगते आ रहे है कि इससे बच्चों को कैंसर का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। इस बीच कंपनी ने एक प्रपोजल रखा है।
सभी आरोप के लिए भुगतान देने के लिए तैयार कंपनी
इस प्रस्ताव में कंपनी ने कहा कि टेलकम पाउडर पर जितने भी आरोप लगे हैं। जिसमें कहा गया है कि इससे कैंसर होता है, उन दावों से निपटने के लिए कंपनी 73 हजार करोड़ खर्च करने को तैयार है। बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन का हेडक्वॉर्टर न्यू जर्सी में है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि कॉस्मेटिक पाउडर पर जितने भी आरोप है। उन केसेस को पैसे से निपटा दिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका की कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन का 73 हजार करोड़ का भुगतान, किसी भी प्रोडक्ट की लायबिलिटी सेटलमेंट से जुड़ा सबसे बड़ा मामला है। जॉनसन एंड जॉनसन बेबी टेलकम पाउडर के ऊपर हजारों मुकदमें दर्ज हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाए गए हैं कि जॉनसन के बेबी टेलकम पाउडर यूज करने से बच्चों में कैंसर होता है।
जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर से होता है कैंसर
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी पहले से ही बेबी पाउडर से कैंसर होने के आरोप में अमेरिका में हजारों रुपये का जुर्माना चुका रही है। वहीं दूसरी तरफ भारत के बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाउडर बनाने का परमिशन तो दे दिया है लेकिन इसे इंडियन मार्केट में बेचने पर रोक लगा दी है।
जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर पर लगी रोक
2021 में जॉनसन एंड जॉनसन के बच्चों के त्वचा सॉफ्ट केयर पाउडर पर एक रोक लगी थी। यह रोक अमेरिकी खाद्य और दवा नियंत्रण एजेंसी (FDA) द्वारा जारी की गई थी। रोक का कारण यह था कि इस पाउडर में एसडी टाल्क (talc) का उपयोग किया जाता है, जो यौगिक और विवादास्पद है।
एसडी टाल्क (talc) एक सफेद प्रकार का खनिज होता है जो त्वचा को सॉफ्ट और चिकना बनाने में मदद करता है। इसके अलावा, यह और भी उपयोगों के लिए इस्तेमाल होता है, जैसे कि कॉस्मेटिक उत्पादों, फार्मास्यूटिकल उत्पादों, बाल्म आदि।
हालांकि, एसडी टाल्क (talc) को लंबे समय से विवादों में घिरा हुआ माना जाता है। कुछ अध्ययनों के अनुसार, इससे कैंसर का खतरा होता है। इसलिए, FDA ने जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर पर एक रोक लगाई थी ताकि उन्हें इस विषय में अधिक जानकारी और शोध करने के लिए समय मिल सके।
Leave a comment