
LG Orders Probe Aganist AAP Allegations: दिल्ली की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। आम आदमी पार्टी के आरोप पर उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, जांच के आदेश मिलते ही ACB की टीम अरविंद केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के घर रवाना हो गई है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के आरोप पर भाजपा ने उप राज्यपाल विनय सक्सेना को चिट्ठी लिखकर आरोपों की जांच करने की मांग की थी।
क्या कहा एलजी ने?
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा कि मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के माध्यम से गहन जांच की जानी चाहिए। दिल्ली भाजपा महासचिव विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और किसी अन्य जांच एजेंसी को निर्देश दें कि अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है।
संजय सिंह ने लगाया था आरोप
पहले संजय सिंह ने भाजपा पर सात विधायकों को 15-15 करोड़ रुपए के ऑफर दिए जाने का आरोप लगाया था। संजय सिंह ने कहा था कि हमने अपने विधायक को इसके बारे में शिकायत करने के लिए कहा है। संजय सिंह ने कहा कि बाकी हिस्सों की तरह भाजपा दिल्ली में भी पार्टियों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
मुकेश अहलावत ने भी लगाया आरोप
इनके अलावा, आप प्रत्याशी मुकेश अहलावत ने भी कॉल पर ऑफर दिए जाने का आरोप लगाया। मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पर कहा कि मैं मर जाऊंगा, मिट जाऊंगा लेकिन केजरीवाल का साथ नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे एक नंबर से कॉल आया और कहा गया कि मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ रुपए भी देंगे।
दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने आज अपने सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई थी। जिसमें आने वाले चुनाव के नतीजों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही केजरीवाल ने अपने सभी उम्मीदवारों को ऑपरेशन लोटस से आगाह किया। बैठक में संजय सिंह और मनीष सिसोदिया भी पहुंचे थे।
Leave a comment