
नई दिल्ली : एक ऐसा महाबली विमान भारत की धरती पर कदम रख चुका है, जिसकी ताकत अभेद हैं, जिसपर दुश्मन के हर ताकतवार मिसाईल का असर बेअसर है. जिसे अमेरिका ने अपने दोस्त के लिए तैयार किया है. उसका नाम है बोइंग 777.
आपको बता दें कि, सुपर VIP विमान बोइंग 777की रफ़्तार 900 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये विमान इतना शक्तिशाली है कि, जिसके सामने दुश्मनों का मिसाइल भी बेअसर हो जाए. वहीं इसे अमेरिका ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के लिएतैयार किया है. इस खास महामबलि विमान का नाम है बोइंग 777, वैसे तो ये विमान गुरुवार की दोपहर 3 बजे भारत की धरती पर कदम रख चुका है. इसे दिल्ली इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उतार दिया गया है.
वहीं बोइंग विमान 777की खासियत ये है कि, इसकी रफ्तार 900किलोमीटर प्रति घंटा है. ये विमान बेहद ही शक्तिशाली होता है. वहीं इस विमान पर दुश्मनों का मिसाइल बेअसर हो जाएगा. इस विमान में मिसाइल डिफेंस सिस्टम है और साथ ही इस विमान में मिरर बॉल सिस्टम भी है.
बता दें कि, इस विमान के अगले हिस्से में जैमर लगा है. जो कि, दुश्मन के रडार सिग्नल को जाम करने की ताकत रखता है. ये विमान सेल्फ प्रोटेक्शन सूइट्स और अत्याधुनिक कम्यूनिकेशन सिस्टम से लैस है. इसमें हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता है. वहीं एक बार ईंधन भरने पर अमेरिका से भारत तक की लंबी उड़ान भर सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन जैसी क्षमताओं वाले इस विमान में कई विशेषताएं हैं. इस विमान का इस्तेमाल पीएम के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू भी करेंगे.
Leave a comment