सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई ने नहीं दी धमकी, अब कौन है भाईजान का नया दुश्मन

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई ने नहीं दी धमकी, अब कौन है भाईजान का नया दुश्मन

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस पूरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम सामने आ रहा था। लेकिन लॉरेंस ने इसके पीछे अपना हाथ होने से इनकार कर दिया है। आपको बता दें कि एक पत्र के जारिए सलमान खान को मारने की धमकी दी गई थी।

आपको बता दें कि सलमान खान के पिता जब सुबह जॉगिंग के लिए गए तो वह बेंच पर बैठे तो उन्हें एक एक लेटर मिला जिसमें सलमान खान को जान से मारने की बात लिखी हुई थी। इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला जैसे ही कर देंगे। हालांकि सलमान खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी और बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्श के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लग गई है।

इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल में लॉरेंस बिश्नोई से कहा कि सलमान को मारने की साजिश उसने पहले रची थी लेकिन इस बार धमकी देने में उसका कोई हाथ नहीं है। उसने कहा कि सलमान खान के खिलाफ जो किया वह पहले किया था। लेकिन इस बार उसका कोई हाथ नहीं है। साथ ही उसने कहा कि सलमान खान को धमकी देने के मामले में गोल्डी बराड़ का भी कोई हाथ नहीं है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक हो सकता है कि इनके नाम पर किसी ने शरारत की हो। या फिर यह किसी दूसरे गैंग का काम हो सकता है।

Leave a comment