
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही का आखिरी टी20 मैच बेंगलुरू में होना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप को टीम में जगह नहीं मिली है और कुलदीप इस बात से निराश नहीं हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही का आखिरी टी20 मैच बेंगलुरू में होना है। कुलदीप को वेस्टइंडीज दौरे और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए टी20 टीम में जगह नहीं दी गई थी लेकिन इससे उनका मनोबल नहीं गिरा है। कुलदीप ने कहा कि अब तक मैंने सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं सफेद गेंद से गेंदबाजी करते हुए काफी सहज महसूस करता हूं। कुलदीप इस बात से निराश नहीं हैं और उनका कहना है कि इससे उन्हें टेस्ट मैचों के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी।
कुलदीप इस समय इंडिया-ए के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। मैच के बाद कुलदीप ने कहा, अगर आप लगातार टेस्ट नहीं खेलते हो तो खेल के लंबे प्रारूप को खेलना काफी मुश्किल होता है। अगर आप लगातार टेस्ट नहीं खेलते तो लय में आने में समय लगता है। जब आप सीमित ओवरों में खेलते रहते और फिर टेस्ट खेलते हो तो भी काफी मुश्किल होती है।
चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, आपको लंबे स्पैल डालने होते हैं, अभ्यास मैच खेलने होते हैं, फील्ड कैसे लगानी है समझना होता है और देखना होता है कि विकेट कैसे लेने हैं। मेरे लिए जरूरी था कि मैं यहां इंडिया-ए से खेलूं और ज्यादा से ज्यादा ओवर करूं। अभी काफी कुछ काम करना बाकी है।
Leave a comment