
The Kapil Sharma Show: टीवी का फेमस कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के ये सीजन काफी सफल रहा है। बीते काफी दिनों से कपिल शर्मा के इस शो में एक्टर कृष्णा अभिषेक के वापस आने की खबरें सामने आ रही थीं। हालांकि कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि हर बात आकर पैसों पर अटक जाती है। अब इसी सिलसिले में बड़ी खबर आई है। कृष्णा अभिषेक एक बार फिर कपिल शर्मा के शो पर वापसी लौट रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच पैदा हुई दरार अब खत्म हो गई है। इतना ही नहीं कृष्णा अभिषेक ने 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
कृष्णा अभिषेक ने इन खबरों की सच्चाई को सामने लाते हुए कहा कि यह सब हृदय परिवर्तन की वजह से नहीं बल्कि कॉन्ट्रैक्ट परिवर्तन के वजह से हुआ है। बताते चलें, बीते काफी दिन से कृष्णा अभिषेक और मेकर्स के बीच पैसों को लेकर बात अटकी हुई थी लेकिन कृष्णा की वापसी ने यह साबित कर दिया कि उनके सारे मुद्दे सुलझ चुके हैं। शो में कृष्णा अभिषेक की वापसी का इंतजार दर्शक भी काफी समय से कर रहे थे। इस शो में अपनी वापसी होने के बाद कृष्णा ने अपने फैन्स और दर्शकों को धन्यवाद भी दिया है।
कृष्णा अभिषेक ने 'द कपिल शर्मा शो' के अगले एपिसोड की शूटिंग शुरू कर दी है। शो का हिस्सा बनकर वो काफी खुश हैं। एक बार दर्शकों को अपने पसंदीदा किरदार यानी कृष्णा अभिषेक को सपना के रूप में देख पाएंगे। इसके बाद शो में उनकी जोड़ी कीकू शारदा के साथ भी काफी पसंद की गई है।
Leave a comment