
नई दिल्ली: दुबई में 27 अगस्त से एशिया कप की शुरूआत होने वाली है। वहीं भारत अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ खेलेगा। इस सीरीज में पूरे विश्व की निगाहें भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर होगी, क्योंकि कोहली का फॉर्म काफी लंबे समय से खराब चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले 3 सालों से एक भी शतक नहीं लगाया है। वहीं लगातार कोहली को टीम से बाहर करने की मांग उठ रही है।
वहीं इस पूरे मामले पर विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई सुधार करने की अधिक गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मेरा खेल किस स्तर पर है और आप विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला और विभिन्न तरह की गेंदबाजी का सामना करने की क्षमता के बिना अंतरराष्ट्रीय करियर इतना लंबा नहीं खींच सकते। इसलिए यह मेरे लिए प्रक्रिया का आसान चरण है, मैं स्वयं पर दबाव नहीं बनाना चाहता हूं।
इसके साथ ही उन्होंने 2014 के इंग्लैंड दौरे अपने खराब प्रदर्शन को याद किया। उन्होंने कहा क इंग्लैंड में मैं एक तरह से ही आउट हो रहा था। वह ऐसा था जिस पर मैं काम कर सकता था और जिससे मुझे बाहर निकलना था। अभी ऐसी कोई बात नहीं है जिसे आप कह सकें कि समस्या यहां हो रही है।
Leave a comment