
नई दिल्ली: इन दिनों भारत और बांग्लदेश की बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं एक बार फिर फील्डिंग करते हुए विराट कोहली का आक्रमक स्वाभाव देखने को मिला है। वैसे दर्शकों इनका ये स्वाभाव काफी ज्यादा पंसद करते है। वहीं मीरपुर में बांग्लादेश के बीच मीरपुर में हो रहे मैच में कोहली यह अंदाज फिर देखने को मिल रहा है। मुकाबले में मेजबान टीम के बल्लेबाज टाइम वेस्ट करने पर विराट कोहली फिर भड़क गए है।
दूसरे मैच में दूसरे दिन शाम के समय खराब रोशनी की वजह खेल को जल्दी खत्म कर दिया है। वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाज समय की बर्बादी में लगे हुए थे। समय बर्बाद करने के लिए तरकीबें अपना रहे थे। ऐसा ही एक वाक्या छठे ओवर की पांचवी गेंद के बाद नजमुल हुसैन शंतो ने अपने जूते के फीते बांधने शुरू कर दिए। जिस पर कोहली ने उनकी खिचाई कर दी। उन्होंने कहा कि बल्लेबाज को ये बताना चाहा कि वे अपना शर्ट भी खोल लें।
यह एकमात्र उदाहरण नहीं था जब नजमुल हुसैन शंतो ने क्रीज पर समय बर्बाद करने की कोशिश की। इससे पहले जब बांग्लादेश दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरा, तो नजमुल शंतो ने अपना बल्ला बदलने के लिए डगआउट की ओर इशारा किया। 12वां खिलाड़ी बल्ला लेकर मैदान पर आया भी, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि शंतो ने पुराने बल्ले के साथ ही खेलना सही समझा।
Leave a comment