KL Rahul को लेकर कोच का बड़ा बयान, खिलाड़ी की कप्तानी पर कहीं ये बात

KL Rahul को लेकर कोच का बड़ा बयान, खिलाड़ी की कप्तानी पर कहीं ये बात

नई दिल्ली: भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। जहां एक तरफ इस सीरीज के बाद इंडिया की टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का सामना भी करना है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की सीरीज में केएल राहुल को निजी कारणों को देखते हुए आराम दे दिया गया है। वही आराम से पहले ही केएल राहुल की टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि वह अपनी फार्म को लेकर निशाने पर है।

बता दे कि जिंबाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी और इंडियन प्रीमियर लीग मैं लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कोच एंडी फ्लावर ने केएल राहुल के पक्ष में एक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि केएल राहुल टीम इंडिया के लिए बेहतरीन कप्तान साबित हो सकते हैं। इसके अलावा राहुल पहले भी कुछ मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन हाल ही में बुरी फार्म की वजह से उनसे उप कप्तानी वापस ले ली गई थी।

वही अब ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल भारतीय टीम को ज्यादा बेहतरीन तरीके से संभाल पाएंगे। इसके साथ ही केयर राहुल की तारीफ करते हुए एंडी फ्लावर ने कहा कि कल एक शानदार लीडर और बल्लेबाज है। मैं उन्हें लंबे वक्त से फॉलो कर रहा हूं, वह एक शानदार लीडर भी है और अभी युवा है। इसके साथ ही मुझे आईपीएल में उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया था। अब देखने वाली बात यह है कि भारतीय टीम के लिए यह बयान कितना सच साबित होता है।

Leave a comment