K K death: पंचतत्व में विलीन हुए केके, म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गजों ने दी अंतिम विदाई

K K death: पंचतत्व में विलीन हुए केके, म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गजों ने दी अंतिम विदाई

नई दिल्ली: अपने सैकड़ों गानों से लोगों के दिलों को जीतने वाले मशहूर सिंगर केके पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। बता दें कि कोलकाता में उनका निधन हो गया था जिसके बाद उन्हें आज वर्सोवा लाया गया और वहां के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उन्हें अतिंम विदाई देने के लिए आए हुए थे। बता दें कि सिंगर को उनके पिता ने मुखाग्नि दी। इस दौरान अपने चहेते सिंगर को आखिरी बार देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे। वहीं फैंस द्वारा केके अमर रहे के नारे भी लगाए गए। साथ ही म्यूजिक इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज केके के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

गौरतलब है कि केके कोलकाता के गुरुदास कॉलेज के नजरुल मंच पर आयोजित कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई बार गर्मी की शिकायत भी की। कॉन्सर्ट के बाद केके जब अपने होटल पहुंचे तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन बाद में जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो उससे ये साफ हो गया कि केके की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।

इसके बाद पश्चिम बंगाल से केके का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया। जहां कुछ घंटों तक उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। उनके तमाम करीबियों ने यहां पहुंचकर अंतिम दर्शन किए, जिसके बाद फूलों से सजी एंबुलेंस में उन्हें श्मशान तक पहुंचाया गया जहां उनका अतिंम संस्कार किया गया।

Leave a comment