KK DEATH: कैसे हुई KK की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

KK DEATH: कैसे हुई KK की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

नई दिल्लीबॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (KK) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के शुरुआती निष्कर्षों से ऐसा संकेत मिलता है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है। गायक ने कोलकाता में आयोजित कॉन्सर्ट से पहले अपनी पत्नी ज्योती कृष्णा से बात की थी। गायक ने पत्नी को बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उनके कंधो में दर्द है। यही बात केके ने अपने मैनेजर को भी बताई थी और कहा था कि आज बहुत लो फील हो रहा है, शरीर में बिल्कुल भी इनर्जी नहीं है।

वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के शुरुआती निष्कर्षों से ऐसा संकेत मिलता है कि केके के चेहरे और सिर पर चोटों के निशान थे। खबरों के अनुसार केके जब कॉन्सर्ट से निकलकर अपने होटल पहुंचे, तब उन्होंने आराम करने के लिए सोफे पर बैठने की कोशिश की, लेकिन बैठ नहीं पाए और गिर गए। तभी उनके सिर और चेहरे पर चोट लग गई। इसके तुरंत बाद मैनेजर, होटल स्टाफ की मदद से गायक को सीएमआरआई ले गए।

साथ ही जांच के दौरान पुलिस को केके के होटल के कमरे से कई दवाएं भी मिली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दवाइयों में एंटासिड, विटामिन-सी सहित होम्योपैथिक की कई गोलियां थी। पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि केके नियमित रूप से डायजीन और एंटासिड दवाओं का सेवन करते थे। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि केके के दिल में ब्लॉकेज था। पीटीआई से बातचीत के दौरान डॉक्टर ने इस बात का खुलासा किया कि केके को दिल के बाईं तरफ 80 फीसदी और अन्य जगहों पर छोटे-छोटे ब्लॉकेज थे। वहीं कॉन्सर्ट के दौरान गायक घूम-घूमकर भीड़ के साथ डांस कर रहे थे, जिसकी वजह से उनकी एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गई, और उनके दिल में ब्लड का फ्लो रुक गया। इसी वजह से उन्हें दिल का दोहरा पड़ा।

Leave a comment