सलमान खान के इस गाने ने रचा इतिहास, ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम

सलमान खान के इस गाने ने रचा इतिहास, ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है। वहीं भाईजान इस फिल्म से चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे है, जिसकी वजह से उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। रिलीज किए गए ट्रेलर में 'दबंग खान' का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में शामिल हुई 'येंतम्मा'

इस बीच फिल्म से संबंधित एक और खुशखबरी सामने आई है। सलमान खान की इस फिल्म का गाना 'येंतम्मा' हाल ही में रिलीज हुआ था। अब खबर है कि फिल्म के गाने ने ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है। 'किसी का भाई, किसी की जान' के इस गाने ने कोरियन सिंगर्स के पॉपुलर गानों को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही, फिल्म के इस गाने ने बिलबोर्ड हॉट ट्रेडिंग सॉन्ग्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने गानों की चार्ट लिस्ट में बीटीएस ग्रुप के मेंबर और कोरियन सिंगर जिमिन के लाइक क्रेजी और जीसू के फ्लावर गाने को भी मात दे दी है। वहीं, फिल्म के इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन समेत कई लोगों ने नाराजगी जताई थी।

ये सितारे आएंगे नजर

निर्देशन फरहाद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर नजर आने वाले हैं।

Leave a comment