पहले KKK13 का ठुकराया ऑफर, अब हो रहा है इस एक्ट्रेस को पछतावा

पहले KKK13 का ठुकराया ऑफर, अब हो रहा है इस एक्ट्रेस को पछतावा

KKK13: खतरों के खिलाड़ी इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस साल शो का 13 सीजन आएगा और इसके लिए कई सितारों को अप्रोच किया गया है। इसमें बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स का भी नाम शामिल है।  लोग इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करते है। इस बीच बन्नी चाऊ होम डेलीवरी की एक्ट्रेस उल्का गुप्ता को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि अल्का गुप्ता ने इस शो का ऑफर ठुकरा दिया है।

टीवी एक्ट्रेस अल्का गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी का ऑफर मिला था हालांकि उन्होंने इस शो में आने से मना कर दिया है। वो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। उन्हें टीवी शोज में भाग लेना काफी पसंद है। हालांकि वो अभी काफी व्यस्त है और उनकी तारीख मैच नहीं कर रही है इसलिए उन्होंने खतरों के खिलाड़ी का ऑफर छोड़ दिया। उल्का गुप्ता ने भी कहा है कि वो भविष्य में इस शो का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगी। बता दें कि उल्का गुप्ता ने इसके अलावा सुंबुल तौकीर खान के बारे में भी बातचीत की है।

बता दें कि खतरों के खिलाड़ी को लेकर आए दिन कोई न कोई नया अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार खतरों के खिलाड़ी में बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स का बोलबाला रहने वाला है। शो के लिए अबतक प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और अंकित गुप्ता जैसे सितारों को अप्रोच किया गया है। हालांकि अबतक ये साफ नहीं हो पाया है ये सेलेब्स शो का हिस्सा बनने वाले हैं या नहीं।

Leave a comment