Kharmas 2024: खरमास में जरूर करें ये 4 काम, घर में दस्तक देंगी खुशियां

Kharmas 2024: खरमास में जरूर करें ये 4 काम, घर में दस्तक देंगी खुशियां

Kharmas 2024: इस साल का खरमास 14 मार्च से शुरू हो चुका है। ये अगले 13 अप्रैल तक रहेगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, खरमास में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। लेकिन खरमास में कुछ ऐसे काम होते हैं जिनको करने से आपको जीवन में कई लाभ हो सकते हैं। ऐसे में आज चर्चा करेंगे ऐसे कामों की जिनको खरमास में करने से शुभ परिणाम मिलते हैं।

बृहस्पति चालीसा का पाठ करें

 ऐसा मानते हैं कि खरमास में बृहस्पति चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है। इसके साथ ही खरमास में भगवान विष्णु की भी पूजा करना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से आपके सारे बिगड़े काम बन सकते हैं और कारोबार में तरक्की मिलती है।

सूर्य देव को जल अर्पित करें

खरमास के वक्त सूर्य देव को जल अर्पित करते समय उसमें हल्दी और गुड़हल का फूल डालकर उनको अर्घ्य देना चाहिए। ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। खरमास में सूर्य चालीसा का पाठ करना भी बेहद लाभकारी माना जाता है।

जरूरतमंदों की मदद करें

इसके साथ ही खरमास में जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए और अपनी क्षमता के अनुसार, दान देना चाहिए। गरीब और असहाय लोगों को खरमास में भोजन कराना चाहिए और वस्त्रों का दान करना चाहिए। इन सभी कार्यों को करने से प्रभु श्री हरि की कृपा मिलती है और कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है।

तीर्थ यात्रा करें

खरमास के महीने में तीर्थ यात्रा करना भी बेहद शुभ माना जाता है। इसके अलावा खरमास में ब्राह्मण, गाय, गुरु और साधु-संतों की सेवा करनी चाहिए।

Leave a comment