
Khan Sir Coaching Update: दिल्ली हादसे के बाद देशभर में प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। तमाम कोचिंग संस्थानों की चेकिंग चल रही है। इस बीच मंगलवार को पटना के सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व बनी टीम मशहूर खान सर के कोचिंग पहुंची। जहां उन्होंने खान सर के कोचिंग संस्थान से संबंधित कागजात दिखाने को कहा। खान सर ने कागजात दिखाने के लिए एक दिन का समय मांगा था। हालांकि, जब बुधवार सुबह बच्चे खान सर के कोचिंग पढ़ाई करने पहुंचे तो दरवाजे पर ताला लटका हुआ था। गौरतलब है कि दिल्ली के राजेंद्र नगर में तीन बच्चों की मौत के बाद दिल्ली में 13 कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा अवैध रुप से चल रहे कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसा जा रहा है।
खान सर के कोचिंग में लगा ताला
बुधवार सुबह जब पटना के मुसल्लहपुर हाट स्थित खान जीएस रिसर्च सेंटर में बच्चे पढ़ाई करने पहुंचे तो दरवाजे पर ताला लटका मिला। साथ ही एक नोट भी चिपका हुआ था जिस पर लिखा था कि आज यह कैंपस किसी कारणवश बंद रहेगा। दरअसल, मंगलवार को खान सर के संस्थान में अचानक सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर अपनी टीम के साथ पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने खान सर के कोचिंग संस्थान से संबंधित फायर एनओसी, निबंधन समेत अन्य कागजों के बारे में पूछा। खान सर ने अधिकारियों से सभी कागज दिखाने के लिए एक दिन का समय मांगा था। इसके साथ ही संस्थान में अधिकारियों को कुछ गड़बड़ियां भी मिली। हालांकि, संस्थान खुद खान सर के द्वारा ही बंद किया गया है। साथ ही बच्चों को गुरुवार से संस्थान तय समय पर खुलने की जानकारी दी गई है।
क्या कहा सदर एसडीओ ने?
एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक ने बताया कि खान सर के संस्थान में कुछ कमियां पाई गई हैं। जैसे इनके कोचिंग में जगह के अनुपात में छात्रों की संख्या ज्यादा है। इसके साथ ही एसडीओ ने कहा कि हम अभी किसी संस्थान पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अभी सभी कोचिंग मालिकों को सुधार का मौका दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस चरण के बाद डीएम के स्तर पर आगे का फैसला होगा।
Leave a comment