
नई दिल्ली: 14अप्रैल को रिलीज हुई यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। कमाई के मामले में फिल्म ने राजामौली की RRR को कड़ी टक्कड़ दी है। बंपर ओपनिंग के साथ फिल्म पहले ही दिन 150करोड़ कमाने में कामयाब रही थी। पहले ही दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 53.95करोड़ की कमाई की। भारत में KGF 2ने पहले दिन कुल 134.5करोड़ कमाए। जबकि बात करें दूसरे दिन की तो केजीएफ 2के हिंदी वर्जन का कलेक्शन कुल 46.79करोड़ रुपये और नेट 45करोड़ रुपये रहा।
ट्रेड एनलिस्ट मनोबाला विजयबालन ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं जो चौंका देने वाले हैं। मनोबाला के ट्वीट के मुताबिक केजीएफ ने 4दिनों में करीब 552करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन 165.37करोड़ कमाए। दूसरे दिन फिल्म की कमाई 139.25करोड़ रही। तीसरे दिन केजीएफ 2की कमाई में जरा सी गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने 115.08करोड़ की कमाई की। वहीं दुनियाभर में फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को 132.13करोड़ रुपए कमा लिए। इस लिहाज से फिल्म ने 4दिनों में 551.83करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
आप को बता दे कि, यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में देश भर में रिलीज हुई है। K.G.F. चैप्टर 2 प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म में यश के अलावा रवीना टंडन और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।
Leave a comment