
नई दिल्ली: KGF फिल्म बॉक्स पर जब से आई है तभी से तहलका मचा रही है। आए दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। और अब तो केजीएफ 2 फिल्म ने सलमान खान की बजरंगी भाईजान और आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार को पीछे छोड़ दिया है। बता दें केजीएफ 2 दुनिया की चौथी भारतीय फिल्म बन गई है जिसने1000 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर दी। बाला ने लिखा कि KGFChapter2 ने WW बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रूपये का ग्रॉस मार्क पार कर लिया है। वहीं दंगल, बाहुबली2 और RRRMovie" के बाद ऐसा करने वाली ये चौथी फिल्म बन गई है।एक तरफ केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है तो दूसरी ओर घरेलू बॉक्स ऑफिस में भी पीछे नहीं रह रही।
शुरूआती आकंड़ों के अनुसार बीते शनिवार को केजीएफ चैप्टर 2’ ने 17 करोड़ रुपए की कमाई की। जो कि अब तक 709 करोड़ रुपए हो चुकी है। मजेदार बात ये है कि इसी हफ्ते रिलीज हुई अजय देवगन की 'रनवे 34' और टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' की कमाई भी 'केजीएफ 2' हिन्दी के कलेक्शन के सामने फीकी पड़ गई। बता दें कि केजीएफ 2 में यश मुख्य किरदार हैं। वहीं, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि सहित कई कलाकार भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए।
फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज की गई। फिल्म प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है। केजीएफ-2 को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा उत्तर-भारतीय बाजारों में दिखाई जा रही है। हालांकि एक्सेल ने दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
Leave a comment