Land Slide In Wayanad: वायनाड में अब तक 143 लोगों की मौत, मदद के लिए बुलाई गई सेना; एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट

Land Slide In Wayanad: वायनाड में अब तक 143 लोगों की मौत, मदद के लिए बुलाई गई सेना; एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट

Land Slide In Wayanad: केरल के वायनाड में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है।बीते मंगलवार को बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हुआ। जिसकी वजह से कई गांव पानी में बह गए। इस आपदा में अभी तक 143 लोगों की मौत हो गई। साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए। साथ ही कई लोगों के लापता होने की आंशका जताई गई है।  

कुदरत के कहर के बीच मौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। राज्य सरकार ने दो दिन का शोक घोषित किया है। राहत बचाव कार्य में सेना की मदद ली जा रही है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही आपदा में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया। प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को 2 लाख रुपये की राशि और साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की।  

बारिश हुई तो और बढ़ जाएगा खतरा- NDRF

NDRF कमांडर अखिलेश कुमार ने बताया, "अभी हम 10 मिनट में बचाव कार्य शुरू कर रहे हैं। यहां कई गांवों में हमारी टीम जा रही है। कई घरों में लोगों के फंसे होने की आशंका है। कल रात हमने करीब 70 लोगों को बचाया है। मौसम खराब होने के कारण हमें बचाव कार्य रात में रोकना पड़ा। अगर यहां आगे तेज बारिश होती है तो खतरा बढ़ सकता है"

Leave a comment