'जो लोग भूखे मर रहे हैं उन्हें मैच देखने की जरूरत नहीं', केरल के खेल मंत्री ने क्यों दिया ये बयान?

'जो लोग भूखे मर रहे हैं उन्हें मैच देखने की जरूरत नहीं', केरल के खेल मंत्री ने क्यों दिया ये बयान?

India-Sri Lanka ODI Series: भारत और श्रीलंका के बीच  तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले 8 जनवरी को शुरू हुई ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। इस बीच केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीम (V Abdurahiman) ने ऐसा बयान दिया जो विवादों में आ गया। दरअसल, भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का लास्ट मैच 15 जनवरी को तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मैच के लिए टिकटों की कीमत काफी ज्यादा रखी गई हैं। टिकट के दाम पर जब पत्रकारों ने खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीम से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘कर (Tax) कम करने की क्या जरूरत है? यह तर्क ही बेतुका है कि देश में हर चीज की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है तो टिकट को सस्ता किया जाए। जो लोग भूखे मर रहे हैं उन्हें मैच देखने जाने की जरूरत नहीं है।’

खेल मंत्री के बयान से भड़का विपक्ष
 
केरल में विपक्षी कांग्रेस और बीजेपी ने महंगाई को लेकट गरीबों के खिलाफ की गई इस विवादास्पद टिप्पणी के लिए खेल मंत्री पर जमकर निशाना साधा। विपक्ष ने कहा कि एक मंत्री को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। यह गलत है। विपक्ष के नेता वीडी साथीसन ने कहा, 'मुख्यमंत्री को चाहिए कि वो खेल मंत्री को उनकी कुर्सी पर ना बैठने दें, एक घंटे के लिए भी नहीं खुद को गरीबों की पार्टी कहने वाली सीपीआई (एम) अब इस मामले में क्या करेगी?' 
 
बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंकाई टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज में शिकस्त देने के बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा संभाला रहे हैं जबकि टी20 सीरीज में कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में थी।
 

Leave a comment