
Kerala News: केरल के वन मंत्री ए. के. ससीन्द्रन की भतीजी और उनके पति की कन्नूर के घर से जले हुए शव बरामद किए गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 67 साल की श्रीलेखा ए. के. और उनके 76 साल के पति प्रेमराजन पी. के. के रूप में हुई है। दोनो अकेले रहते थे और उनके बेटे विदेश में काम करते थे।
पुलिस को इस घटना की जानकारी तब मिली जब गुरुवार शाम लगभग 6 बजे दंपति का ड्राइवर विदेश से लौट रहे उनके बेटे को हवाई अड्डे से लेने के लिए गाड़ी लेने उनके घर पहुंचा। घर अंदर से बंद था और बार-बार खटखटाने के बाद भी किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस ने बताया कि रिश्तेदारों और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और शव बरामद किए गए।
क्या है मौत का कारण?
पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि जांच के दौरान उन्हें श्रीलेखा के सिर पर चोट के निशान मिले और घर से खून के धब्बों वाला एक हथौड़ा बरामद हुआ। पुलिस को शक है कि शवों को जलाने से पहले उसकी हत्या की गई हो। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि दंपति को आखिरी बार बुधवार को देखा गया था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि घर में जबरन घुसने का कोई सबूत नहीं मिला है। बलियापट्टम पुलिस ने अननेचुरल डेथ का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने ये भी कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
Leave a comment