
नई दिल्ली : फेमस टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अगले सोमवार से ऑन एयर हो रहा है. वहीं यह केबीसी का 12वां सीजन है और यह सीजन भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते दिखेंगे. वहीं शो की शूटिंग बहुत सी सावधानियां बरतते हुए की जाएगी
आपको बता दें कि, शो के निर्देशक अरुण शेष कुमार की मानें तो कोरोना को ध्यान में रखकर दिग्गज अभिनेता और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सेट पर एक नई प्रथा शुरू की है. वहीं सेट पर मौजूद हर एक टीम मेंबर इसका पालन कर रहा है.
उन्होनें कहा कि, जैसा कि हमारे शो का प्रोमो है कि, 'हर सेटबैक का जवाब कमबैक से होता है'ये सच है और ये कहीं-ना-कहीं हमारे शो के मेंबर्स के लिए भी काम आई है. उन्होनें कहा कि, मै इस बात से इंकार नहीं सकता कि, इस महामारी की वजह से हम भी थोड़े डरे हुए थे. ये महामारी हमारे लिए भी एक सेटबैक की तरह ही है. इस जानलेवा महामारी के बीच काम शुरू करना थोड़ा मुश्किल तो था, लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि जिन्दगी में कोई भी चीज परमानेंट नहीं होती है.
वहीं उन्होनें अमिताभ बच्चन के खास तरीके से हैंड शेक करने की बात बताई, उन्होनें कहा कि, सालों से हमें सेट पर एक-दूसरे से हाथ मिलाने और गले लगने की आदत थी, लेकिन अब कोई ऐसा नहीं करता है. लेकिन मिस्टर बच्चन ने इसका भी उपाय खोज निकाला है. वह लोगों से एक अलग तरीके से हैंडशेक करते हैं- वह कुहनी से कुहनी मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं. उन्होनें कहा कि, ये बड़ा ही मजेदार तरीके से होता है. हम सभी सेट पर इसका पालन करते हैं.
Leave a comment