पैपराजी पर भड़की कैटरीना कैफ, कही ये बड़ी बात

पैपराजी पर भड़की कैटरीना कैफ, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: पैपराजी ग्लैमर की गलियों के वो फोटोग्राफर है, जिनकी जासूस कैमरे की आंखों से सेलेब्स का बचना बेहद मुश्किल होता है। इनके कैमरे का फोकस सेलेब्स के घर, जिम शॉपिंग,पार्टी और हॉलिडे डेस्टिनेशन,एयरपोर्ट जैसी जगहों पर होता है। ऐसे में कभी उन्हें सेलेब्स की वाहवाही मिलती है तो कभी ताने। कई सेलेब्स हाल ही में कुछ ऐसा ही वाक्या दरपेश आया है कैटरीना कैफ के साथ, जिसका वीडियो सोशस मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पैपराजी पर भड़की कैटरीना

बता दें कि, हमेशा शांत रहने वाली कैटरीना कैफ के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वह अपना गुस्सा जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाई। हाल ही में वह एक्सरसाइज के लिए जिम पहुची थी। इस दौरान वह जैसे ही अपनी कार से नीचे उतरने लगी, पैप्स उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे। कार का गेट खुलते ही जिस तरह कैमरे उनके सामने आए, कैटरीना को यह रास नहीं आया और उन्होंने गुस्से में कहा कि आप लोग कैमरा नीचे रखो, हम लोग यहां एक्सरसाइज करने आए है। अगर आप लोग ऐसा करेंगे ना...नीचे रखो'।

वहीं इसके बाद एक्ट्रेस पैप्स को कुछ समझाती हुई देख गई है। इसके साथ पैपराजी ने कैटरीना की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए उनकी बात मानी और उनसे माफी भी मांगी। बताते चलेकि कैटरीना कैफ हर बार कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज करती है। ज्यादातर समय पर वह शांत और मुस्खुराती हुई ही नजर आई है।

इसके अलावा वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म फोन भूत में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वैसे शादी के बाद से एक्ट्रेस अपनी फिल्म के लिए कम बल्कि प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर ज्यादा चर्चा में रही है।

Leave a comment