
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. भारत में भी इस महामारी के रोज नए केस देखने को मिल रहे है. दुनिया समेत अपने देश में भी कोरोना वायरस की समस्या तेजी से फैल रही है. लेकिन इन तेजी से बढ़ रहे मामले लोगों लिए किसी बड़ी मुश्किल से कम नहीं है. वहीं सरकार ने आर्थिक गतिविधियों के लिए बाजार खोलने का फैसला कर लिया था लेकिन अब ये बात सामने आई कि डर के कारण कोई घर से बाहर नहीं जा रहा है. इसी बीच खबर आई है कि, बॉलीवुडएक्ट्रेस कैटरीना कैफ नेदिहाडी मजदूरो की मदद का ऐलान किया है.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने पैसों की समस्या से परेशान मजदूरों के लिए अपने ब्रांड काय ब्यूटी के जरिए मदद करने का फैसला किया है. आर्थिक तंगी झेल रहे महाराष्ट्र के भंडारा जिले के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगी. इस बात का ऐलान कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम के माध्यम से किया था.उन्होने लिखा था कि.. 'काय ब्यूटी और देहात फाउंडेशन #KareWithKayBeauty फिर से पार्टनरशिप करने का जा रहे हैं.
वहीं ये भी बता दें कि, इससे पहले कई बार कैटरीना लगातार मदद करती नजर आई है. इस समय कैटरीना कैफ के अलावा कई और सितारे हैं जो कि लगातार लोगों की और जरूरतमंदो की मदद कर रहे हैं.वहीं सुपरस्टार सलमान खान भी मदद
को आगे आए थे. सलमान के फूड ट्रक्स काफी ज्यादा चर्चा में रहे थे और उन्होने सीधे दिहाड़ी मजदूरों की मदद की थी. सलमान खान ने इंडस्ट्री के मजदूरों के घरों में खाने से लेकर पैसों तक का इंतजाम किया है.
Leave a comment