
Chandu Champion First Look: बॉलीवुड के सफल सितारों में से एक कार्तिक आर्यन से सितारे आसमान में हैं। एक्टर की बैक टू बैक फिल्में आ रही हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन की सत्य प्रेम की कथा रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। वहीं एक्टर अपनी नई फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। जिसका पहला लुक हाल ही में रिलीज हुआ।
पहला लुक किया शेयर
चंदू चैंपियन से सामने आया कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक ध्यान खींचने वाला है। एक्टर अपने निभाए अब तक के सभी किरदारों से अलग नजर आ रहे हैं। चंदू चैंपियन के पोस्टर में कार्तिक छोटे बाल और भारत का ब्लेजर पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी दिख रहे हैं, लेकिन आंखों से एक्टर बेहद गंभीर लुक दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक्टर ने कबीर खान के साथ सेट से अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी और शूटिंग स्टार्ट होने की अपडेट दी थी। अब उन्होंने चंदू चैंपियन से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है।
कबीर खान के साथ काम
बताते चलें,चंदू चैंपियन एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन पहली बार कबीर खान के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है। नाडियाडवाला प्रोडक्शन के साथ ये कार्तिक का दूसरा प्रोजेक्ट है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 14 जुलाई 2024 को रिलीज होगी।
Leave a comment