Karni Sena Supporting Kangana Ranaut : कंगना रनौत को मिला करणी सेना का समर्थन, मुंबई एयरपोर्ट से घर तक सुरक्षित छोड़ने का उठाया जिम्मा

Karni Sena Supporting Kangana Ranaut : कंगना रनौत को मिला करणी सेना का समर्थन, मुंबई एयरपोर्ट से घर तक सुरक्षित छोड़ने का उठाया जिम्मा

नई दिल्ली :  बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत आजकल काफी विवादों से घिरी हुई है. वहीं अब करणी सेना ने कंगना का समर्थन किया है. कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अब करणी सेना भी उन्हें सुरक्षा देगी. करणी सेना के नेता जीवन सोलंकी का कहना है कि उनके कार्यकर्ता कंगना को सुरक्षा देंगे और मुंबई एयरपोर्ट से घर तक छोड़ेंगे.

आपको बता दें कि, करणी सेना ने कंगना का समर्थन किया है, साथ ही करणी सेना के सदस्य जीवन सोलंकी ने कहा है कि, करणी सेना 9 सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट कंगना रनौत को सपोर्ट करने के लिए रहेगी और उन्हें घर तक छोड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि, वह मुंबई में कंगना रनौत की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं. इसके साथ ही संजय राउत का लगातार कंगना रनौत पर हमलावर अदांज जारी  हैं. उन्होंने कहा है कि, कंगना को मुंबई को पीओके बोलने के लिए माफी मांगनी होगी.

वहीं संजय राउत ने कहा कि, कंगना जब माफी मांगेगी तभी उन्हें माफ करने पर विचार करेंगे. अगर हिम्मत हो तो अमदाबाद को 'मिनी पाकिस्तान' कह कर दिखाएं. आपको ये भी बता दें कि, कंगना ने हाल ही में मुंबई पुलिस पर सुशांत सिंह राजपूत केस में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया था और जिसके बाद संजय राउत ने इसे मुंबई पुलिस का अपमान माना था और उन्हें मुंबई नहीं आने की धमकी दी थी.

Leave a comment