
Karnataka Road Accident: कर्नाटक में हावेरी जिले के बयाडगी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में एक ट्रक की मिनी बस से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि ब्यादगी तालुक में गुडेनहल्ली क्रॉस के पास देव का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ यह घटना घटी थी। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे हुए लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। बस में सभी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में फंसा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वैन में कुल 17 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाड़ी मे सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है।
हादसे की वजह
हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि असल इस हादसे की असल वजह क्या रही है। मगर बताया जा रह है कि ट्रैवलर की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से उसकी टक्कर लॉरी से हुई है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि सड़क किनारे खड़ी लॉरी में तभी टक्कर हो सकती है, जब ट्रैवलर के ड्राइवर का उस पर काबू नहीं हो। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
Leave a comment