Karan Johar Returns On Social Media: करण जौहर पर फिर भड़की कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर की शायरी करण के नाम शायरी अर्ज

Karan Johar Returns On Social Media: करण जौहर पर फिर भड़की कंगना रनौत, सोशल मीडिया पर की शायरी करण के नाम शायरी अर्ज

नई दिल्लीबॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद लोगों का गुस्सा कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है. अभिनेता के आत्महत्या करने के बाद से ही लगातार 2 महीने से बॉलीवुड के कई सितारे सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. इनमें से करण जौहर का नाम सबसे ऊपर आता है. महीनों में हुई ट्रोलिंग से करण जौहर इतने परेशान हो गए थे कि करण जौहर ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही बदल दिया था. लेकिन  बीते दिन ही लंबे समय के बाद करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है.

वहीं डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है.बता दें की  इसी बीच करण जौहर एक बार फिर से बॉलीवुड की मणिकर्णिका कंगना रनौत के गुस्से का शिकार हो गए हैं. करण जौहर के सोशल मीडिया पर दस्तक देते ही कंगना रनौत ने एक बार फिर से करण जौहर की क्लास लगा दी.

करण जौहर के बारे में बात करते हुए क्वीन कंगना रनौत ने लिखा, 'करण जौहर के लिए एक शायरी अर्ज है. हमें नेशनलिज्म की दुकान चलानी है मगर देशभक्ति नहीं दिखानी है. पाकिस्तान से वार वाली फिल्म बहुत पैसा कमाती है... हम भी बनायेंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है. अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है मगर करण जौहर तू कब समझेगा... एक सेनानी सिर्फ सेनानी है.'

करण जोहर पे शायरी अर्ज़ है।
हमें नैशनलिज़म की दुकान चलानी है मगर देश भक्ति नहीं दिखानी है।पाकिस्तान से वार वाली फ़िल्म बहुत पैसा कमाती है, हम भी बनायेंगे मगर उसका विलेन भी हिंदुस्तानी है।अब थर्ड जेंडर भी आर्मी में आ गया है मगर करण जोहर तू कब समझेगा एक सेनानी सिर्फ़ सेनानी है😁🙏

— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) 

आपको बता दें की करण जौहर की फिल्म गुंजन सक्सेना में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई कारगिल की लड़ाई को दिखाया गया है. वहीं दूसरी तरफ करण जौहर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे की तस्वीर भी शेयर की थी.

Leave a comment