Karan Johar Back On Social Media: करण जौहर ने की सोशल मीडिया पर वापसी, क्या रणवीर सिंह ने कराई करण की वापसी?

Karan Johar Back On Social Media: करण जौहर ने की सोशल मीडिया पर वापसी, क्या रणवीर सिंह ने कराई करण की वापसी?

नई दिल्ली:बॉलीवुड के फेमस  डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर पिछले समय से सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल जबसे स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड की है तबसे से नेपोटिज्म जैसे मुद्दे पर काफी बहस हो रही है. और इस बहस में करण जौहर को सबसे ज्यादा टारगेट किया जा रहा है, दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री में करण अक्सर स्टार किड्स को लॉन्च करते रहते हैं. यही कारण है कि करण लंबे समय से सोशल मीडिया से दूर हैं लेकिन अब लगता है कि वे इस प्लेटफॉर्म पर धीरे-धीरे कंफर्टेबल हो रहे हैं. और वापसी भी कर रहे हैं.

आपको बता दें की बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव किया था. इस लाइव में रणवीर सिंह डांस करते हुए नजर आए थे क्योंकि उनकी फेवरेट फुटबॉल टीम आर्सेनल एफ ए कप जीतने में सफल रही थी. लेकिन रणवीर सिंह का ये इंस्टाग्राम लाइव सिर्फ कुछ सेकेंड्स के लिए था, इसके बावजूद उन्हें अपने फैंस से कई सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं. लेकिन इस लाइव पर सबसे चर्चित कमेंट करण जौहर का था. करण ने रणवीर का सेलेब्रेशन वाला अंदाज देखते हुए लाफिंग इमोजी बनाई.

आपको बता दें कि करण जौहर अक्सर ट्रोल होते रहते हैं. कुछ समय पहले भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था जब वे नीतू कपूर की पार्टी में नजर आए थे. इस तस्वीर में नीतू कपूर, रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी जैसे सितारे भी दिखे थे. और इसके बाद करण की एक पार्टी में बॉलीवुड के सितारे नजर आए थे जिसे लेकर करण काफी ट्रोल हुए थे. इन्ही ट्रोलिंग के चलते ट्विटर पर भी कई लोगों को अनफॉलो कर दिया था और अब वे इस प्लेटफॉर्म पर कुछ गिने-चुने लोगों को ही फॉलो कर रहे हैं.

Leave a comment