
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हाल ही में अपनी फिल्म ज्विगाटो को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई थी। जहां एक तरफ एक्टर अपने मशहूर शो द कपिल शर्मा शो के लिए जाने जाते है। वहीं दूसरी तरफ उनके जोक्स और मजाकिया अंदाज को लोगों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही इस शो में कई बड़े-बड़े स्टार शिरकत करते है। ऐसे में कपिल शर्मा ने अपने शो के दौरान एक ऐसा खिस्सा शेयर किया है, जिसे सूनने के बाद लोग लोटपोट हो गए है।
कपिल ने सुनाया अनोखा किस्सा
बता दें कि इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिग्गज कलाकार राज बब्बर ने शिरक्त की इस बीच शो के होस्ट कपिल शर्मा ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे, तो दूसरी ओर उन्होंने खुद भी अपने बचपन की एक ऐसी कहानी लोगों के साथ शेयर की है, जिसमें सुनकर उनके फैंस हैरान है। कॉमेडियन ने बता कि जब मैं 15 साल का था तब मेरे पिता एक पुलिस जीप में अपने दोस्तों के साथ घर आए। उन्होंने गाड़ी की चाबी टेबल पर रख दी और अपने कमरे में चले गए। इसके बाद मैंने चाबिया लीं और कार स्टार्ट की, लेकिन पता नहीं वह कैसे पलट गई और पीछे खड़ी सब्जी के ठेले से जा टकराई। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उनके पिता ने उनकी बहुत पिटाई की थी, पिता की मार के डर से उन्होंने दोबारा कभी ऐसी हरकत नहीं की।
ज्विगाटो हुई पायरेसी की शिकार
वहीं कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो 17 मार्च को थिएटर में रिलीज कि गई है। जानकारी के मुताबिक फिल्म पहले ही दिन पायरेसी की शिकार हो गई थी और ये मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए मूवीरूलज,टेलीग्राम,तमिलरॉकर्स,123movies जैसी पायरेटेड साइटों पर अवेलेबल हो गई थई। लोग इसे 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD में फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और अन्य साइटों पर सर्च कर सकते है।
Leave a comment