
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान और जाने-माने खिलाड़ी कपिल देव अपने बेबाक इरादों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनकी कप्तानी में ही भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही हो रहा है। वहीं इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम द्वारा पूरी तैयारी और कमर कस ली गई है। ऐसे में अब कपिल देव ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित कर लिया है।
बता दें कि कपिल देव ने दिया यह बयान बता दे कि कपिल देव ने कहा है कि जब आप टीम में लगातार बदलाव करते हैं तो कई प्लेयर को देश की तरफ से खेलने का मौका मिलता है। मैं बाहर से जो देख रहा हूं। मेरे हिसाब से फ्यूचर में भारत के पास t20, वनडे और टेस्ट में अलग-अलग टीमें होंगी। इससे आपके पास खिलाड़ियों का पुल बड़ा हो सकता है। इस बात से हुए नाराज वही कपिल देव ने आगे बोलते हुए कहा कि प्लेइंग इलेवन में कई बार फेरबदल कर सकते हैं लेकिन जब पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। तो चीजें समझ से बाहर हो जाती है। सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरीज में तूफानी शतक लगाया था।
वहीं इसके बाद उन्हें वनडे सीरीज के दो मैचों से बाहर भी कर दिया गया।ऐसा ही कुछ बांग्लादेश के दौरे पर भी कुलदीप यादव के साथ देखा गया था। कपिल देव ने टीम इंडिया को जिताए कई मैच इसके साथ ही कपिल देव की गिनती दुनिया के महान खिलाड़ियों में की जाती है। अपने समय में उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दर्ज कराई है। उन्होंने 225 वनडे मैचों में 253 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा साल 1983 में जिंबाब्वे के खिलाफ 175 रन बनाकर वर्ल्ड कप को भारत के नाम किया था।
Leave a comment