टीम इंडिया के खिलाड़ी पर फूटा कपिल देव का गुस्सा, जानें क्या है वजह

टीम इंडिया के खिलाड़ी पर फूटा कपिल देव का गुस्सा, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अचानक अपने एक बयान से कोहराम मचा दिया है।जहां एक तरफ पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव टीम इंडिया के खिलाड़ी पर भड़क उठे हैं।वहीं दूसरी तरफ कपिल देव ने यह तक कह दिया कि मैं जाकर उसे एक चांटा जोर से मारूंगा।अब पूर्व कप्तान के इस बयान से हर कोई हैरान हो गया है कि आखिरकार यह किसकी बात कर रहे हैं। दरअसल 1983ए वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर को लेकर यह बयान दिया है।

बता दे कि कप्तान ने यह बयान टीम इंडिया के जांबाज खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं चाहता हूं कि ऋषभ पंत जल्दी से ठीक हो जाए और जब वह ठीक हो जाएगा तो मैं उसे जाकर एक चांटा जोर से मारूंगा, क्योंकि अपनी देखभाल करो। देखो आप की चोट से पूरी टीम का पूरा कंबीनेशन बिगड़ गया है।फिर गुस्सा भी है कि ऐसी गलतियां आज के युवा लड़के क्यों करते हैं? इसलिए उसके लिए थप्पड़ भी होना चाहिए। इसके अलावा कपिल देव ने कहा कि ऋषभ पंत को आशीर्वाद और प्यार मोहब्बत देता हूं। भगवान उन को अच्छी तरह स्वस्थ करें।

वही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से नागपुर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसी के साथ इस टेस्ट मैच में ऋषभ पंत अपना प्रदर्शन नहीं दिखा पाएंगे जिससे टीम इंडिया को एक बड़ा नुकसान होगा। क्योंकि ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में धाकड़ विकेटकीपर होने के साथ ही बेहतर बल्लेबाज भी हैं। वही ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में तेजी से रन बनाने और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच की  टेस्ट सीरीज में जीत ला सकते थे।

Leave a comment