
Kanpur Conspiracy: उत्तर प्रदेश में बरेली के बाद शुक्रवार, 26 सितंबर को कानपुर में भी अशांति फैलाने की कोशिश की गई। यहां पर भी दोपहर की नमाज के बाद एक ऑडियो क्लिप सामने आई। इसके बाद लगभग 20 से 25 युवक मौके पर जमा हो गए, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण हिंसा फैलने से बच गई। ये मामला कानपुर के रेलबाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
26 के खिलाफ केस दर्ज
इसके बाद सुजातगंज चौकी प्रभारी राज मोहन मिश्रा की लिखित शिकायत के आधार पर 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। इस में एक की पहचान की जा चुकी है। चौकी प्रभारी के अनुसार, नमाज खत्म होने पर वह अजमेरी मस्जिद में एक पुलिस टीम के साथ ड्यूटी पर थे। जब नमाजियों ने आना शुरू किया तो जुबेर अहमद खान उर्फ जुबेर गाजी ने कथित तौर पर ऑडियो क्लिप चला दिया।
पुलिस थे पहले से सतर्क
इस रिकॉर्डिंग में एक समुदाय विशेष के लोगों को प्रशासन के खिलाफ भड़काया जा रहा था। इसके साथ ही हिंसा और कानून-व्यवस्था खराब करने की अपील की जा रही थी। वायरल ऑडियो के कारण लगभग 20-25 युवक इकट्ठा हो गए। स्थिति तनावपूर्ण होते देख, पुलिस ने तुरंत भीड़ को शांत कराया और उन्हें शांतिपूर्वक घर वापस भेज दिया। वहीं, पुलिस अब वायरल ऑडियो की जांच कर रही है।
Leave a comment